फर्जी फाइनेंस कर ठगी करने वाला सरगना गिरफ्तार

डीडवाना(नागौर): जिले के डीडवाना थाना पुलिस ने आज फर्जी फाइनेंस कर ठगी करने वाला सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जानकारी के अनुसार निम्बी जोधा में विनायक ऑटोमोबाइल नाम से संचालित बाइक के शोरूम मलिका महेंद्र खींचड़ ने नागौर से 218 टीवीएस की बाइक बेचने के लिए लेकर आया और 218 बाइक बेच भी दी मगर 117 बाइक का ही पंजीयन करवाया गया. 


फर्जी तरिके से पैसा उठाकर धोखाधड़ी कर पैसा गबन कर लिया:
वहीं अन्य बाइक को बेचने के बावजूद भी पंजीयन नही किया गया तो दूसरी और शोरूम के संचालक महेंद्र खींचड़ ने बेची गई बाइकों का पूजा फाइनेंस नाम की फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस करवाया गया और दूसरी तरह ज्यादातर बाइक का बाइक मालिक और पूजा फाइनेंस को अंधेरे में रखकर दूसरी फाइनेंस कम्पनी श्रीराम फाइनेंस से भी फाइनेंस कर फर्जी तरिके से पैसा उठाकर धोखाधड़ी कर पैसा गबन कर लिया. इन बाइक में से कुछ बाइक का पैसा जब प्रथम फाइनेंस करने वाली फर्म को वापस नही मिला तो सामने आया कि विनायक ऑटो मोबाइल ने धोखाधड़ी कर ठगी कर ली.


कोर्ट के इस्तगासा पेश कर मामला दर्ज करवाया गया:
मामला सामने आने पर पूजा फाइनेंस की तरफ से जरिये कोर्ट के इस्तगासा पेश कर मामला दर्ज करवाया गया. अनुसंधान अधिकारी द्वारा बैंक, फाईनेंस कम्पनिया, जिला परिवहन अधिकारी डीडवाना, बीमा कम्पनिया आदि से रिकार्ड प्राप्त कर ग्राहकों से अनुसंधान किया गया और आरोपी महेन्द्र खिंचड व उसके साले आरोपी रामनारायण को टीमें भेजकर दस्तियाब किया गया. अनुसंधान से मुलजिम महेन्द्र खिंचड़ के उक्त कार्य में सहयोगी बनकर सभी काम सीताराम बनकर करता आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है.